MS Dhoni New Look Video goes Viral on Social Media during Lockdown, Watch Video. A day earlier, after the discussion on social media about his enlarged white beard and the sharp response from the cricketers, the new look of former captain Mahendra Singh Dhoni has emerged on social media. After this discussion, MS Dhoni has changed his look immediately.
एक दिन पहले ही अपनी बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा और क्रिकेप्रेमियों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर नया लुक सामने आया है. इस चर्चा के बाद एमएस धोनी ने तुरंत ही अपना लुक बदल दिया है..इस वीडियो में धोनी नयी हेयर स्टाइल के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन धोनी के इस नए लुक में आकर्षण का केंद्र उनकी फ्रेंच कट दाढ़ी है. जी हां, पूर्व कप्तान फ्रेंच लुक में सामने आए हैं
#MSDhoni #MSDhoniNewLook #SakshiDhoni